Paradise
Paradise Lies at Your Mother’s Feet
♥

Paradise Lies at Your Mother’s Feet
स्कूल में वालिदैन की खिदमत
इंडोनेशिया की एक स्कूल ने तमाम तलबा व तालिबात की वालिदा को स्कूल में बुला कर बच्चो को उन की खिदमत का सबक़ देने के लिए तमाम बच्चो से उन की वालिदा के पाऊं धुलवाए, इस तरह खिदमत की अमली (व्यव्हारिक) तालीम दी गई.
इस मौके पर तमाम वालिदेन की आँखें भर आई.
हदीस ए पाक का मफ़हूम है :
“तुम्हारी जन्नत तुम्हारी माँ के क़दमों में है”
यानि माँ की खिदमत करो और जन्नत के हक़दार बन जाओ.
जिस तरह माँ की खिदमत के फ़ज़ाइल बयां किये गए हैं ऐसे ही उन की बेइज़्ज़ती और उन के साथ बदसुलूकी पर वईदें भी आई हैं.
किसी ने क्या खूब कहा है:
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती
माँ की बद्दुआ कभी टाली नहीं जाती
अल्लाह पाक हम सब को माँ बाप की खिदमत की तौफ़ीक़ आता फरमाए.. और उन की नाफरमानी से बचाए. हक़ तआला तमाम के वालिदेन का साया उन के सरों पर आफ़ियत के साथ ता-देर क़ाइम रखे.. आमीन।!
♥
More : Hindi Articles